Gujarat Giants vs UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आज (5 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्ज की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी. गुजरात जायंट्स के लिए यह WPL का दूसरा मुकाबला होगा, वहीं यूपी की टीम अपने पहले मुकाबले में उतरेगी. गुजरात जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में 143 रन की शिकस्त मिली थी. मुंबई इंडियंस ने उसे इसी मैदान पर मात दी थी.
पिच रिपोर्ट: डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों की मददगार पिच है. पिछले मैच (4 मार्च) में यहां मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था. गुजरात और यूपी के बीच होने वाले मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनते देखा जा सकता है. यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी अच्छी मदद मिलती है हालांकि पिछले मैच में गुजरात जायंट्स की टीम दबाव के चलते दूसरी पारी में महज 64 रन बना पाई थी.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
यूपी वारियर्ज: किरण नवगिरे, एलिसा हिली, देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहिला मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एकलस्टोन, शबनीम इस्माइल.
गुजरात जायंट्स: मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी, डंकली, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मांसी जोशी, तनूजा कंवर, मोनिका पटेल
किसके हाथ लगेगी बाजी?
WPL में गुजरात जायंट्स की खराब शुरुआत के बीच इस टीम की अहम खिलाड़ी और कप्तान बेथ मूनी भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोटिल हो गई थी, ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है. गुजरात की टीम बीती रात जिस बड़े अंतर से हारी है, ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी हद तक कम हुआ होगा. बैक टू बैक मैच की वजह से इस टीम को अपनी रणनीति में बदलाव पर भी काम करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में यूपी वारियर्ज इस परिस्थिति का फायदा उठा सकती है.
फिर, यूपी वारियर्ज में एलिसा हिली, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एकलस्टोन, दीप्ति शर्मा और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. गुजरात जायंट्स की तुलना में यह टीम भारी भी नजर आ रही है. ऐसे में आज का मुकाबला यूपा वारियर्ज जीत सकती है.
यह भी पढ़ें...