Harmanpreet Kaur Mumbai Indians Captain: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के उद्घाटन संस्करण में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी. इसी दिन मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में खेलेगी. विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत पुरुष इंडियन प्रीमियर लीग के आधार पर की गई है. 


विश्व कप में की भारत की कप्तानी


33 वर्षीया हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में भारतीय महिला टीम की विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी की. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही. हरमनप्रीत ने 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. हालांकि इस विश्व कप में वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं. उन्होंने 5 मैचों में 118 रन बनाए. 


मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ में खरीदा


13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस दौरान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने हरमनप्रीत को 1.80 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. हरमनप्रीत कौर का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था. उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, और दिल्ली कैपिटल्स ने जोरदार बोली लगाई. लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही. 


महिला क्रिकेट में आएगा बदलाव


मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के बाद हरमनप्रीत ने कहा था, 'मैंने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में हमेशा अच्छा करते हुए देखा है. मेरे पास इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का अवसर है. हमें उम्मीद है कि हम अच्छा समय बिताएंगे. नीलामी हम सभी के लिए गेम चेंजर है जो महिला क्रिकेट को भारत में ही नहीं बदलेंगी. मुंबई इंडियंस के फैंस जबरदस्त हैं. उम्मीद है मेंस टीम की तरह हमें भी फॉलो करेंगे.' 4 मार्च विमेंस प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगी. 


यह भी पढ़ें:


VIDEO: आजम खान को लगी थी भूख, मैच के बाद बोले- 'मैदान पर जो कुछ मिला सब खा लिया'