(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL 2023: 5 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, यहां जानिए कैसे
RCB Women: महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी 5 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ तक पहुंच सकती है, लेकिन उसके लिए कुछ कंडीशन्स का पूरा होना जरूरी होगा.
Women IPL: वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है. इस वक्त सबसे अच्छी स्थिति में मुंबई इंडियंस की महिला टीम है, जो प्लेऑफ में अपना जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, सबसे खराब स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की टीम है. आरसीबी की टीम ने शुरुआती पांच मैचों को लगातार हारने के बाद इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है.
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में लगातार पांच मैच हारने के बाद भी आरसीबी का सफर खत्म नहीं हुआ है. वो अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकते हैं और इस टूर्नामेंट को भी जीत सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें खुद तो अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा, साथ ही बाकी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. आइए हम आपको उन कंडीशन्स के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं.
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी आरसीबी?
आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने अगले दो मैच किसी भी कीमत पर जीतने ही होंगे. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स अपने मैच अगले मैच हारेगी तभी आरसीबी के लिए आगे की राह आसान होगी. आरसीबी चाहेगी कि आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स तीनों टीम यूपी वॉरियर्स को हराए.
इन तमाम कंडीशन्स के पूरे होने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर पाएगी. आरसीबी की टीम इस वक्त 6 मैचों में 5 हार और एक जीत के साथ 2 पॉइंट लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे यानी पांचवे स्थान पर मौजूद है.
हालांकि, आरसीबी ने अपने पिछले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था और यूपी वॉरियर्स को 18वें ओवर में 5 विकेट से हरा दिया था. 18 मार्च, शनिवार का दिन आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे, पहले मैच में मुंबई और यूपी की टक्कर होगी, जिसमें आरसीबी चाहेगी कि मुंबई मैच जीत जाए. वहीं, दूसरे मैच में आरसीबी खुद गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी और वो उस मैच को जरूर जीतना चाहेगी.