WPL के पहले मैच का समय बदला, अब इतने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें टॉस टाइमिंग
WPL 2023 Live: वीमेंस प्रीमियर लीग का आज से आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा. इस मैच की टाइमिंग में बदलाव हुआ है.
WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज 4 मार्च की शाम को होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे थे. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना. इस मैच के शुरू होने में अब बदलाव किया गया है जिसमें मैच अब अपने तय समय आधे घंटे की देरी के साथ रात 8 बजे शुरू होगा.
6:25 पर शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
आज से महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होगा. महिला आईपीएल का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. लीग के आगाज से पहले उद्घाटन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम होगा. ओपनिंग सेरेमनी के समय में बदलाव हुआ है. अब वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी 6:25 पर शुरू होगी.
8 बजे शुरू होगा मैच
पहले वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच साढ़े सात बजे शुरू होना था, लेकिन अब यह मैच 8 बजे शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस साढ़े सात बजे होगा. बता दें कि महिला आईपीएल का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
सीजन के पहले मुकाबले से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है जिसकी शुरुआत शाम 6:25 पर होगी. वहीं फैंस के लिए स्टेडियम के अंदर एंट्री शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा अडवानी और कृति सेनन जहां नजर आने वाली हैं वहीं गायक एपी ढिल्लन भी नजर आयेंगे.
WPL 2023 के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पहले सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जायेंगे. वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े...