WPL 2023: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
RCBW vs DCW: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला बैंगलोर और दिल्ली के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा.
WPL 2023, RCB-W vs DC-W, Playing XI Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को धमाकेदार तरीके से देखने को मिला. अब इस सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मार्च को मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला कप्तान मेग लेनिंग जहां दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाली हैं, वहीं स्मृति मंधाना के कंधों पर बैंगलोर टीम की कप्तानी रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा एलिसा पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष और मेगन शूट जैसी शानदार मैच विनर खिलाड़ीहैं, जो अपने दम पर खेल को पूरी तरह से पलट सकती हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC-W) की बात की जाए तो उनके पास कप्तान मेग लेनिंग के अलावा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. यदि यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है.
शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को इस विकेट से जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम – शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.
मैच प्रिडिक्शन
WPL के इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है जिसमें बैंगलोर और दिल्ली दोनों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि स्मृति मंधाना की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है लेकिन कप्तानी के मोर्चे पर मेग लेनिंग का अनुभव दिल्ली की टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े...