MI-W vs GG-W, 1 Innings Highlight: मुंबई ने दिया 163 रनों का लक्ष्य, हरमनप्रीत कौर तूफानी अर्धशतक
WPL 2023, MI-W vs GG-W: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना होगा कि गुजरात जायंट्स की टीम इतने रन बनाकर मुंबई को हराने वाली पहली टीम बन पाती है या नहीं.
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज को आउट करके मुंबई को एक बड़ा झटका दे दिया. हालांकि, उसके बाद मुंबई की महिलाओं ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 160 रनों के पार पहुंचा दिया.
मुंबई की विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने 37 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और नेट सीवर ब्रंट ने भी 31 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर उनका भरपूर साथ दिया. धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई की टीम ने बाद में काफी तेजी से रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान हरमनप्रीत कौर ने दिया.
हरमनप्रीत ने फिर खेली बढ़िया पारी
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा मुंबई की ओर से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मुबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं. उधर, गुजरात की गेंदबाजी पर गौर करें तो उनकी टीम से एशले गार्डनर ने 4 ओवर में 34 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा किम गार्थ, कप्तान स्नेह राणा, और तनुजा कंवर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया है.
अब देखना होगा कि गुजरात टाइटन्स इस मैच में मुंबई को हराकर अपना पुराना हिसाब चुक्ता कर पाती है या नहीं. आपको बता दें कि महिला आईपीएल 2023 के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रन से शर्मनाक हार दी थी. उस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे और फिर गुजरात की टीम को सिर्फ 64 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. ऐसे में महिला प्रीमियर लीग के इस दूसरे राउंड में गुजरात के पास 163 रन बनाकर मुंबई से बदला लेने का शानदार मौका है.