Smriti Mandhana WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम के लिए यादगार नहीं रहा. आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. टीम की कप्तान स्मृति मंधाना लीग के पहले सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी थीं. आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाली स्मृति महिला आईपीएल 2023 में सुपर प्लॉप रहीं. वह एक मैच में भी कमाल नहीं कर पाईं. लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट देखी जाए तो स्मृति टॉप-15 से भी बाहर हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट को उनसे बहुत उम्मीदें थीं.
नहीं लगा पाईं हाफ सेंचुरी
स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग में बुरी तरह फ्लॉप रहीं. वह इस लीग में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाईं. उन्होंने टीम का कप्तानी करते हुए 8 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 149 रन निकले. महिला आईपीएल के इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रन रहा. वह 8 मैचों में 22 चौके और सिर्फ तीन छक्के लगा पाईं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं. उनके इन आंकड़ों से पता चला है कि स्मृति विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन याद रखना नहीं चाहेंगी.
आरसीबी आखिरी स्थान पर
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर रही. विमेंस आईपीएल के उद्घाटन सीजन में आरसीबी की टीम 8 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई. स्मृति मंधाना की टीम बैंगलोर ने लगातार 5 मैच हारे. उसके बाद 2 मुकाबले जीतकर वापसी की कोशिश की. तब आरसीबी का भाग्य दूसरी टीमें को रिजल्ट पर निर्भर था. लेकिन जैसे ही उसे आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली उसकी प्ले ऑफ में पहु्ंचने की सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, आज का मैच हो सकता है वनडे में आखिरी मौका!