Women IPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आज से आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत और हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स के लिए मंबई की धरती लकी है. 10 साल पहले इन दोनों क्रिकेटरों ने विश्व कप मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ शतक लगाया था. इसे संयोग ही कहा जाएगा आज दोनों खिलाड़ी एक ही टीम से जुड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर जहां मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं वहीं चार्लोट एडवर्ड्स मुख्य कोच की भूमिका निभा रही हैं. आइए आपको 10 साल पहले खेले गए उस विश्व कप मैच के बारे में बताते हैं. 


चार्लोट ने खेली कप्तानी पारी


साल 2013 में 50 ओवर के विश्व कप का आयोजन भारत में किया गया. इस वर्ल्ड कप का छठा मैच भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुआ. उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम की तरफ से चार्लोट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 109 रन बनाए. उनके अलावा अरान ब्रिंडल 37 और साराह टेलर 35 रन बनाकर आउट हुईं. भारत की ओर निरंजना नागराजन और झूलन गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए. 


हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी शतक


जीत के लिए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही. भारत ने 29 रन पर 3 विकेट खो दिए. उसके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरी हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर धुनाई की. उन्होंने आक्रामक बैटिंग करते हुए 109 गेंद पर 107 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान विकेटकीपर बैटर करुणा जैन ने 56 रन की पारी खेली. लेकिन हरमनप्रीत के आउट होने के बाद टीम जीत से दूर रह गी. भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 240 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की महिला टीम ने यह मुकाबला 32 रन से अपने नाम किया. 


हरमनप्रीत-चार्लोट की अलग-अलग भूमिका


महिला आईपीएल 2023 में हरमनप्रीत कौर और चार्लोट एडवर्ड्स एक ही टीम के साथ अलग-अलग भूमिका हैं. जहां हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं वहीं चार्लोट एडवर्ड्स टीम की हेड कोच हैं. कप्तान और कोच की यह जुगलबंदी विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए लाभदायक साबित हो सकती है. क्योंकि हरमनप्रीत की तरह चार्लोट भी आक्रामक बल्लेबाज थीं. यह दोनों खिलाड़ी जानती हैं कि विपरीत परिस्थितियों टीम को कैसे संभालना है.


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस का मुकाबला आज, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग सहित जानिए फुल डिटेल