Harmanpreet Kaur Birthday Video: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. हरमनप्रीत इन दिनों खेले जा रहे वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रही हैं. आज होली और महिला दिवस के बड़े ही खास मौके पर मुंबई की कप्तान का जन्मदिन पड़ा है. मुंबई इंडियंस का खेमा हरमनप्रीत कौर के बर्थडे का जश्न बड़े ही अनोखे अंदाज़ में मना रहा है. बर्थडे सेलिब्रेशन की खास वीडियो मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई है.
पंजाबी गाने पर जमकर हुआ डांस
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरनप्रीत कौर के साथ मुंबई इंडियंस वीमेंस की बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी, बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया और टीम के बाकी खिलाड़ी व मेंबर दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, “हमारा बर्थडे सेलिब्रेशन.” इस वीडियो में सभी के डांस मूव्स देखते ही बन रहे हैं.
वीमेंस प्रीमियर लीग में अच्छा परफॉर्म कर रही है मुंबई
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में अब तक मुंबई इंडियंस का जलवा दिखाई दिया है. टीम लगातार अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से शानदार जीत अपने नाम की थी. इसके बाद, टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से हराकर अपनी अपनी दूसरी जीत पर कब्ज़ा किया था. टीम 9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलेगी.
अब तक ऐसा रहा हरमनप्रीत कौर का इंटरनेशनल करियर
हरमनप्रीत भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 124 वनडे और 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 38 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 38.18 की औसत से 3322 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 171* रनों का रहा है. वनडे में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं.
वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 28.05 की औसत से 3058 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. हरमनप्रीत कौर मौजूदा वक़्त में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल खेलने वाली खिलाड़ी हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 103 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS 4th Test: दूसरी बार पिता बने उमेश यादव, घर आई नन्ही परी, मिस कर सकते हैं चौथा टेस्ट