Women IPL 2023: महिला क्रिकेट इतिहास में 4 मार्च का दिन ऐतिहासिक है. आज से भारत की धरती पर बहुत प्रतीक्षित विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत होने जा रही है. इस उद्घाटन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. महिला आईपीएल 2023 के पहले संस्करण में देश और दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. इन्हीं क्रिकेटरों में से इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग हैं. वोंग मौजूदा समय में दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज हैं. आज के मुकाबले में वह गुजरात जायंट्स के बैटरों के लिए मुसीबत बन सकती हैं.
80 मील की स्पीड से करती हैं बॉलिंग
20 वर्षीया इंग्लैंड की फास्ट बॉलर इस्सी वोंग 80 मील (करीब 129 किमी) प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग करती हैं. वर्तमान समय में वह दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज हैं. उन्होंने बीते साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉन्टन में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट झटके. जुलाई 2022 में अपने डेब्यू वनडे में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत शानदार तरीके से की. वह अपनी बॉलिंग स्पीड की वजह से चर्चा में रहती हैं.
गुजरात के लिए बन सकती हैं मुसीबत
विमेंस प्रीमियर लीग में 4 मार्च को खेले जाने वाले मैच में इस्सी वोंग गुजरात जायंट्स के लिए मुसीबत बन सकती है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहेंगी. इस्सी का कहना है कि 80 मील की स्पीड से बॉलिंग करना उनके लिए नार्मल है. इसका मलतब यह हुआ की वह मैच के दौरान इससे भी तेज बॉलिंग कर सकती हैं. ऐसे में गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा. वह नकल बॉल का इस्तेमाल बड़ी चतुराई से करती हैं. इस्सी के पास शार्ट फॉर्मेट में खेलने का काफी अनुभव है. वह बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेन्स विमेंस और सिडनी थंडर्स महिला टीम के लिए खेल चुकी हैं. इसके अलावा वह इंग्लैंड में खेली जाने वाली राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में सदर्न वाइपर्स टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: