WPL 2023, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग की जर्सी की रिवील, शेयर किया खास वीडियो
WPL 2023, Mumbai Indians: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी जर्सी रिवील कर दी है.
WPL 2023, Mumbai Indians Jersey Reveal: भारत में होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारी अपने आखिरी मोड़ पर है. पहले सीजन को दमदार और धमाकेदार बनाने के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं इस मौके पर फ्रेंचाइजी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब टूर्नामेंट के शुरुआत होने के कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस ने आज अपनी जर्सी से पर्दा उठा दिया है. फ्रेंचाइजी ने अपनी जर्सी को सबके सामने रखते हुए एक खास वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
मुंबई इंडियंस ने जर्जी की रिवील
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी जर्सी रिवील कर दी है. मुंबई ने एक खास वीडियो शेयर कर इस जर्सी का अनावरण किया है. मुंबई की यह जर्सी पुरुष टीम के जर्सी की तरह नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस की महिला टीम की जर्सी हल्के नीले रंग की है. वहीं जर्सी के दोनों साइड्स में पिंक कलर भी नजर आ रहा है. मुंबई की यह जर्सी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
मुंबई औऱ गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत 4 मार्च से होगी. पहले सीजन का ओपनिंग मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकती हैं.
WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्कॉवड
धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट, सोनम यादव
यह भी पढ़ें: