WPL 2023 Purple Cap Race: विमेंस प्रीमियर लीग में 14 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मंबई ने गुजरात को 55 रन से शिकस्त दी. महिला आईपीएल 2023 में यह मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत थी. इस जीत के बाद मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर ली. टीम को मैच जिताने में हरमनप्रीत कौर, नैट सिवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने अहम भूमिका निभाई. मुंबई गुजरात मैच के बाद विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में पर्पल कैप के लिए जंग रोमांचक हो गई. फिलहाल मु्ख्य मुकाबला एक ही टीम दो खिलाड़ियों के बीच में है. आइए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूपीएल 2023 में पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं? 


इशाक-मैथ्यूज के बीच मुकाबला


विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में पर्पल कैप के लिए सायका इशाक और हेली मैथ्यूज के बीच मुकाबला है. यह दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. 14 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में हेली मैध्यूज ने तीन विकेट लेकर पर्पल कैप की जंग को और रोमांचक बना दिया. फिलहाल पर्पल कैप इस समय शायका इशाक के पास है. विमेंस आईपीएल 2023 सायका के लिए अब तक शानदार रहा है. उन्होंने उन्होंने 5 मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट झटके हैं. इस दौरान 11 रन पर 4 विकेट आउट करना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 


ये खिलाडी भी रेस में शामिल


महिला आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट ले चुकी हैं. पिछले कुछ मैचों में वह नियमित विकेट ले रही हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में सायका इशाक विकेट लेने में असफल रहीं. वहीं मैथ्यूज ने 3 विकेट चटकाए. अगर उनके विकेट लेने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो वह अगले कुछ मैचों में पर्पल कैप अपने नाम कर सकती हैं. उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की शिखा पांडेय 8, यूपी वारियर्स की सोफी एक्लस्टोन 8 और और मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर 8 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बनी हुई हैं. 


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी महिला टीम, जानिए क्या हैं समीकरण?