WPL 2023: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
MIW vs GGW: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगज आज से होने वाला है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा.
![WPL 2023: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन WPL 2023 mumbai indians vs gujarat giants expected playing 11 pitch report match prediction know here WPL 2023: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/4566e70473f0cb0bfdda289e5a710c1d1677895241019127_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL 2023, GGW vs MIW Playing XI Prediction: वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत आज यानी शनिवार 4 मार्च से होने वाली है. इस लीग के पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा. एक ओर मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के कंधो पर होगी, वहीं गुजरात की अगुवाई बेथ मूनी करती नजर आएंगी. ऐसे में आज हम आपको इस जोरदार मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताएंगे.
कैसी रहेगी आज की पिच
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच होने वाला यह पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. ऐसे में इस मैदान पर आपको 160 का स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि रात के वक्त यहां ओस गिर सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा और समझदारी वाला फैसला माना जाएगा.
गुजरात या मुंबई किसका पलड़ा है भारी
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो दोनों के बीच यह महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में यह मुकाबला किसकी ओर जाएगा यह कहना अभी मुश्किल है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस मुंबई की ओर अपना झुकाव रखें हुए हैं. फैंस चाहते हैं कि पहला मुकाबला हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस अपने नाम करे.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल
यह भी पढ़ें:
PSL 2023: आजम खान ने फिर खेली तूफानी पारी, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)