Mumbai Indians Women vs RCB Women: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला 6 फरवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का इरादा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का होगा. हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. जबकि आरसीबी को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आइए आपको बताते हैं मुंबई बनाम आरसीबी मैच में कौन टीम किस पर भारी पड़ सकती है.
मुंबई इंडियंस की टीम देगी कड़ी टक्कर
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देगी. वैसे भी यह मैच कप्तान और उपकप्तान के बीच है. हरमनप्रीत भारतीय महिला टीम की कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं. पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हरमनप्रीत ने धुंआधार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया था. तब उन्होंने 23 गेंद पर 65 रन की आतिशी पारी खेली थी. उनके अलावा अमेलिया केर भी विस्फोटक बैटिंग करने में सफल रहीं.
मुंबई की इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
हरमनप्रीत कौर के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम में ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के खिलाफ मैच में धमाल मचा सकती हैं. मुंबई की टीम पर नजर डाली जाए तो हरमनप्रीत कौर, अलेमिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, इस्सी वोंग और सायका इशाक ये ऐसी खिलाड़ी हैं जो बैटिंग और बॉलिंग में अकेले दम मैच का रुख बदल सकती हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में जब आरसीबी की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा इन मैच जिताऊ प्लेयर्स पर अंकुश लगाने का होगा.
वापसी करना चाहेगी स्मृति की टीम
मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में स्मृति मंधाना की टीम वापसी करना चाहेगी. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में आरसीबी को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मंधाना, एलिस पैरी और हीथर नाइट अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं. मुंबई के खिलाफ अगर आरसीबी को जीत दर्ज करनी है तो इन सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.
यह भी पढ़ें: