WPL 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच में हो रहा है, लेकिन मैच से पहले महिला आईपीएल के लिए एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. क्रिकेट की इस शानदार शाम की शुरुआत बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों ने की. आइए हम आपको बताते हैं कि महिला आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में किस-किस सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया है.


टाटा वीपीएल यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च की शाम से शुरू हुआ. इसके शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहला परफॉर्मेंस बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी कियारा आडवाणी ने किया. कियारा पिंक कलर के एक आउटफिट में डांस करते हुए मैदान के बीचों-बीच बने स्टेज पर गई और एक के बाद कई गानों पर डांस करके इस बेहतरीन शाम में चार चांद लगा दिया.


कियारा और कृति ने की शानदार परफॉर्मेंस


कियारा के शानदार डांस परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड की परम सुंदरी ने भी जबरदस्त परफॉर्मेस की. कृति ने पहले खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में चक दे इंडिया के गाने पर डांस किया और फिर मैदान के बीच में मौजूद स्टेज पर अपने कई सुपरहिट गानों पर सुपर-डुपर हिट डांस परफॉर्मेंस की. इन दोनों अभिनेत्रियों की डांस ने तो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर ही दिया था, लेकिन पंजाब के लोकप्रिय सिंगर एपी ढिल्लों ने भी उसके बाद अपने सुपरहिट गाने गाकर दर्शकों को गाने गाते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया. 



इस तरह से महिला आईपीएल की शुरुआत काफी शानदार हुई है और इसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वूमेन्स प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ओपनिंग सेरेमनी की कुछ क्लिप्स की शेयर की गई है, जो अब काफी तेजी से फैलती जा रही है. आइए हम आपको कुछ वीडियो क्लिप्स दिखाते हैं.




यह भी पढ़ें: WPL 2023 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में कृति-कियारा ने डांस से जीता दिल, एपी ढिल्लों के गानों पर झूमे दर्शक