WPL Points Table: वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 में 16 मार्च तक 14 मैच हो चुके हैं. इस सीजन का 14वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला गया, जिसमें गुजरात जायंट्स को जीत मिली है. गुजरात ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हरा दिया है. इस मैच के बाद महिला आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल का हाल कैसा है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 


दिल्ली और गुजरात के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में टीमों की रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन गुजरात के पास 2 अतिरिक्त अंक जरूर आ गए. वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मैच के बाद भी अंक तालिका में सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस की टीम ही मौजूद है, जो 10 अंक और +3.325 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर मौजूद है. बता दें कि मुंबई की टीम अभी तक महिला आईपीएल में एक भी मैच नहीं हारी है.


मुंबई सबसे ऊपर, बैंगलोर सबसे नीचे


मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स है, जो अंक तालिका में 8 अंकों और +1.431 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं, तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम मौजूद है, जो 4 अंक और -0.196 की नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. यूपी के बाद गुजरात जायंट्स का नंबर आता है. गुजरात की टीम के पास आज का मैच जीतने के बाद 4 अंक हो गए हैं, लेकिन -2.523 की खराब नेट रन रेट होने की वजह से यह टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है.


इन सभी टीमों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी का नंबर आता है, जो अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है. आरसीबी ने 5 मैच हारने के बाद अपने छठे मैच में यूपी को हराकर 2 अंक हासिल जरूर किए हैं, लेकिन फिर भी वह अभी तक अंक तालिका में सबसे नीचे ही है. आरसीबी को इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो अब उनके लिए सभी मैच नॉकआउट वाले होंगे.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: UK की नागरिकता लेकर IPL में खेलेंगे मोहम्मद आमिर? abp से बातचीत में बताया फ्यूचर प्लान