WPL 2023 Points Table: महिला IPL में 3 मैचों के बाद किस टीम का कैसा है हाल? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित
WPL 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग में अभी तक तीन मैच हो चुके हैं. गुजरात की टीम ने दो और बाकी सभी टीम ने 1-1 मैच खेला है. आइए हम आपको पॉइंट्स टेबल का हाल बताते हैं.
Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल में अब तक 3 मैच हो चुके हैं और तीनों मैच बेहद शानदार हुए हैं। डब्लूपीएल में हुए अभी तक के तीनों मैचों में कई रिकॉर्ड्स बन चुके हैं, तीन टीमों को जीत मिली है, दो टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराया तो दूसरे मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रनों से मात दी। वहीं, तीसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला गया, जिसमें गुजरात को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. आइए अब हम आपको पॉइंट्स टेबल का हाल बताते हैं।
वूमेन्स प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस मौजूद हैं। मुंबई की टीम 2 अंक और 7.150 की बेहद शानदार नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है। दिल्ली की टीम 2 अंक और 3.000 की शानदार नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है.
गुजरात को मिली लगातार दूसरी हार
वूमेन्स प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम है. यूपी की टीम ने डब्लूपीएल के तीसरे और एक रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। यूपी की टीम 2 अंक और 0.374 की नेट रन रेट के साथ तीसरे पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी ने एक मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी इस वक्त शून्य अंक और -3.000 की नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और उन्हें दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वजह से गुजरात फिलहाल शून्य अंक और -3.765 की नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे यानी पांचवे नंबर पर मौजूद है.