RCB-W in WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलोर 6 विकेट से हरा दिया. बैंगलोर की यह पांचवीं हार है.
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. बैंगलोर की यह हार उसके लिए शर्मनाक रही. आरसीबी वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दिल्ली ने आखिरी ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया.
आरसीबी का वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उसे अपने पहले मैच में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने यह मैच 60 रनों से जीता था. इसके बाद उसे अगले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने 9 विकेट से मैच जीता था. गुजरात ने आरसीबी को 11 रनों से हराया था. जबकि यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से हराया था. उसे पांचवीं हार दिल्ली के खिलाफ मिली. दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 6 विकेट से जीता.
सोमवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए. इस दौरान एलिस पैरी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 52 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए. ऋचा घोष ने 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
आरसीबी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. दिल्ली के लिए जेमिमा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. मारिजान काप ने 32 रन बनाए. जोनसेन ने 29 रनों की पारी खेली. एलिस कैप्से ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए. इस तरह टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई कोलकाता नाइट राइडर्स की टेंशन, IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर