Women Premier League 2023: वुमेन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में कुछ नए मील के पत्थर स्थापित किए गए. 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी में टीम इंडिया की सलामी बैटर स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि इस विस्फोटक बल्लेबाज को रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. स्मृति अपनी आक्रामक बैटिंग के अलावा भारतीय महिला टीम की भविष्य के कप्तान के रूप में जानी जाती हैं. हाल ही में वुमेन प्रीमियर लीग की नीलामी में उन्हें बड़ा पैकेज मिलना आश्चर्य की बात नहीं हैं. जरा सोचिए अगर वह मेंस आईपीएल का हिस्सा होतीं तो क्या होता?


धोनी रहे थे सबसे महंगे


साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया. इंडियन प्रीमियर लीग के इस पहले संस्करण में एमएस धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले को भी अच्छा पैकेज मिला. बदलते समय के साथ आईपीएल में कई खिलाड़ियों को बहुत बड़े पैकेज मिले हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी को देखा जाए तो सैम करन अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वह टी20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल की पीछे छोड़ दिया. विराट और केएल राहुल को फ्रेंचाइजी 17-17 करोड़ रुपये सालाना देती हैं. वहीं 2022 की नीलामी पर नजर डाली जाए तो ईशान किशन सबसे महंगे रहे थे. तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.


स्मृति ओवर ऑल सबसे महंगी खिलाड़ी


टी20 लीग में अगर बजट के प्रतिशत की बात की जाए तो स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बजट का जितने फीसदी हिस्सा उन पर खर्च किया है उससे किसी की तुलना नहीं की जा सकती. मौजूदा समय में आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी को 95 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिए जाते हैं. जबकि वुमेन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 12 करोड़ रुपये दिए गए. प्रतिशत की बात करें तो पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में अपने बजट का 19 प्रतिशत (18.25 करोड़) सैम करन पर खर्च किया था. जबकि आरसीबी ने वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अपने कुल बजट का 28.33 फीसदी हिस्सा (3.40 करोड़) स्मृति मंधाना पर खर्च किया. इस तरह बजट प्रतिशत के हिसाब से स्मृति टी20 लीग की अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: 100वां टेस्ट खेलने जा रहे चेतेश्वर पुजारा बोले- अभी 35 साल का हुआ हूं...