RCB vs Gujarat Giants Expected Playing XI: वीमेंस प्रीमियर के छठे मुकाबले में आज गुजरारत जाएंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेब्रोन क्रिकेट स्टेडियम में होगा. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी का प्रदर्शन अबतक बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा है. टीम ने अभी तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले हारे हैं. वहीं बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स का हाल भी आरसीबी की तरह ही रहा है. गुजरात की टीम ने भी अभीतक दो मुकाबले खेले हैं. टीम को दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों पर टूर्नामेंट के पहले मैच जीतने का दवाब होगा.


कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं मैच की पल-पल की अपडेट्सhttps://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी. 


पिच रिपोर्ट
बेब्रोन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. यहां मैच में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. अबतक खेले गए मुकाबले में यहां की पिच पर बैट्समैन हावी रहे हैं. ऐसे में आज होने वाले मैच में भी बल्लेबाजों की चांदी रहेगी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


गुजरात जाएंट्स - एस मेघना , सर डंकले , एच ​​देओल , टीपी कंवर , डी हेमलता , ए गार्डनर , स्नेह राणा (कप्तान) , केजे गर्थ , एस वर्मा , ए सदरलैंड , एम जोशी.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - एस मंधाना (कप्तान) , डीडी कसाट , एचसी नाइट , एसएफएम डिवाइन , ईए पेरी , कनिका आहूजा , प्रीति बोस , ऋचा घोष , श्रेयंका पाटिल , रेणुका सिंह , एमएल शुट्ट.


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, यूपी को 42 रनों से चटाई धूल, बेकार गई ताहिला मैक्ग्रा की शानदार पारी