DC-W vs RCB-W, 1 Innings Highlight: बैंगलोर ने दिल्ली को दिया 151 रनों का लक्ष्य, एलिस पैरी ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
WPL 2023, DC-W vs RCB-W: महिला आईपीएल में आरसीबी को अभी तक एक भी जीत नहीं मिल पाई है. 11वें मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 151 रनों का लक्ष्य दिया है.
WPL 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी अपने विदेशी खिलाड़ी एलिस पेरी की शानदार पारी की वजह से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बना पाई. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. महिला आईपीएल में अपनी पहली जीत ढूंढ रही आरसीबी ने अपनी पारी की एक सधी हुई शुरुआत की, लेकिन कप्तान स्मृति मंधान 15 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं. उसके बाद सोफी डिवाइन और एलिस पेरी ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर सोफी ने भी एलिस पैरी का साथ छोड़ दिया. उसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट मैदान पर आईं लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाई. हेदर ने 12 गेंदो में सिर्फ 11 रनों की पारी खेली.
एलिस पैरी और ऋचा घोष ने खेली तेज पारियां
हालांकि, उसके बाद आरसीबी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष मैदान पर आईं और उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 37 रन बनाकर एलिस पैरी का भरपूर साथ दिया और आरसीबी की पारी को भी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. दूसरी ओर से एलिस पैरी ने लगातार चौके और छक्के जड़कर आरसीबी की नैया को पार लगाया. एलिस पैरी ने 52 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजी की शुरुआत काफी अच्छी की थी. उन्होंने शुरुआत में आरसीबी के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाए रखा. दिल्ली की ओर से सबसे बढ़िया गेंदबाजी शिखा पांडे ने की. शिखा ने 4 ओवर में 5.80 की इकोनमी रेट से सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा एकमात्र विकेट अमेरिकन गेंदबाज तारा नॉरिस को मिला. अब देखना होगा कि दिल्ली की टीम 151 रनों का यह लक्ष्य पार कर पाती है या नहीं.