WPL 2023, RCB-W vs GG-W Match Predictions: वीमेंस प्रीमियर लीग का छठा मैच रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच आज (8 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, शाम 7:30 से होगी. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत तलाश करेंगी. अब तक दोनों ही टीमों का खाता नहीं खुला है. दोनों टीमें अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं. 


टूर्नामेंट का पहला ही मैच हारी थी गुजरात जाएंट्स 


वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से शानदार जीत अपने नाम की थी. इसके बाद गुजरात ने अपना दूसरा मैच यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ 3 विकेट के गंवाया था. अब टीम तीसरा मैच आरसीबी के खिलाफ आज खेलेगी.


मैच प्रीडिक्शन


इस मैच में ये अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम जीत की पब्रल दावेदार है. अब तक दोनों ही टीमें अपने दोनों मैच गंवा चुकी हैं. वहीं टीम के लिहाज़ से देखा जाए तो इस मैच में आरसीबी की जीत लगभग तय लग रही है. गुजरात जाएंट्स के मुकाबले आरसीबी की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट काफी मज़बूत है.


जीत के इरादे से उतरेगी आरसीबी


इस मैच में आरसीबी टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रनों से गंवाया था. इसके बाद, टीम को मुंबई के खिलाफ 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आरसीबी में स्मृति मंधाना, एलिसा पेरी, हीटर नाइट जैसी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद है. इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा रहा है. 


कहां देख सकेंगे लाइव


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमेन और गुजरात जाएंट्स वुमेन के बीच होने वाले इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में की जाएगी. 


ऐसे होंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


आरसीबी वुमेन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शट, श्रेयांका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह.


गुजरात जाएंट्स- सब्भिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी.


ये भी पढ़ें...


Steve Smith: अपनी बात का गलत मतलब निकालने पर भड़के स्टीव स्मिथ, ऐसे कर दी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खिंचाई