RCB's Coaching Staff WPL 2023: वीमेन्स प्रीमियर लीग की तैयारियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है. 4 मार्च से शुरु होने वाले इस इस टूर्नामेंट के लिए बीती 13 फरवरी, सोमवार को ऑक्शन हुआ था. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे बड़ा हाथ मारा. बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसी बीच बेंगलुरु ने अपनी महिला टीम के लिए कोचिंग स्टाफ का भी ऐलान कर दिया है. 


इन दिग्गजों को सौंपी ज़िम्मेदारी


बेन स्वायर को आरसीबी ने हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंपी है. मौजूदा वक़्त में बेन स्वायर न्यूज़ीलैंड वूमेन टीम के कोच हैं. 45 वर्षीय बेन स्वायर द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के भी कोच हैं. इसके अलावा वूमेन्स बिग बैश लीग में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के हेड कोच के रूप में काम किया है. 


इसके अलावा 33 वर्षीय मालोलन रंगराजन को टीम का एसिस्टेंट हेड कोच और हेड ऑफ स्काउटिंग चुना गया है. वहीं, वीआर वनिता को फील्डिंग कोच और स्काउट के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आरएस मुर्ली को बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है. 


आरसीबी ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली


वीमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में आरसीबी ने सबसे पहली और सबसे महंगी बोली लगाई थी. उन्होंने भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद उन्होंने बाकी कई और खिलाड़ीयों पर बड़ी बोली लगाई. इसमें एलिस पेरी (1.7 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपये) और ऋचा घोष (1.9 करोड़ रुपये) जैसी खिलाड़ी शुमार रहीं. 






महिला आईपीएल के लिए आरसीबी का स्क्वाड


स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, रिचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जांजाद, मेगन शट, सहाना पवार.


 


ये भी पढ़ें...


Border-Gavaskar Trophy: क्या दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होंगे डेविड वॉर्नर? जानिए वजह