DC-W vs RCB-W, 1st Innings Highlight: दिल्ली के लिए लैनिंग-शेफाली की 150 रनों की साझेदारी, RCB को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य
WPL 2023, DC-W vs RCB-W: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाजों ने अपने पहले मैच में ही इतिहास बना दिया है. इन दोनों ने पहली बार डब्लूपीएल में 150 रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके फैसले को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने बिल्कुल गलत साबित कर दिया. दिल्ली ने बैंगलोर को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा मैदान पर उतरी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की ताबड़तोड़ और एक लंबी साझेदारी कर दी. इस साझेदारी में मैग ने 43 गेंदों में 167.44 की स्ट्राइक रेट से 72 रनों की पारी खेली तो वहीं भारत की ओपनर प्लेयर शैफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 186.67 की स्ट्राइक रेट से 84 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए. शेफाली अपने पहले मैच में ही शतक की ओर बढ़ रही थी, लेकिन आरसीबी की हेदर नाइट ने उन्हें स्टंप आउट करके 84 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन वापस भेज दिया.
दिल्ली ने पहले मैच में दिखाई बैटिंग पॉवर
ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग के लिए भी वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत काफी शानदार हुई है. उन्होंने अपनी 72 रनों की पारी में कुल 14 चौके मारे और आउट होने से पहले टीम के स्कोर को सिर्फ 14.3 ओवर में ही 162 रनों तक पहुंचा दिया.
दिल्ली कैपिटल्स की इन दोनों खिलाड़ियों ने वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल के इतिहास में पहले विकेट या किसी भी विकेट के लिए 100 और 150 रन की पहली साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में ही दिखा दिया है कि बल्लेबाजी में उनकी पॉवर कितनी ज्यादा है. हालांकि, दिल्ली का पहला विकेट मैग लैनिंग के रूप में 162 रन पर गिरा और दूसरा विकेट शेफाली वर्मा के रूप में 163 रन के स्कोर पर ही गिर गया था. हालांकि उसके बाद साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी मैरिजन कैप और जेमिमा रॉड्रिग्स ने दिल्ली के स्कोर को एक बड़े स्कोर में तब्दील करने का काम किया.