WPL 2023, Smriti Mandhana Reaction: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना महिला आईपीएल में बिकने वाली पहली खिलाड़ी बनी. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. बेंगलुरु का हिस्सा बनकर मंधाना काफी खुश दिखाई दी. बेंगलुरु में शामिल होने के बाद वीडियो ज़रिए उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार किया.
वीडियो में दिखा मंधाना का उत्साह
सोशल मीडिय पर वायरल हो रही इस वीडियो में मंधाना की खुशी देखते ही बन रही है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, “बीते 10 सालों से हम मेन्स आईपीएल क्रिकेट का ऑक्शन देख रहे हैं. वूमेन्स क्रिकेट लिए यह बड़ा मूमेंट है कि हमारे लिए ऑक्शन हो रहा है. पहले वूमेन्स क्रिकेट की घोषणा और अब यह ऑक्शन, ये सभी उत्साहित करने वाली चीज़ें हैं. आगे आने वाला वक़्त उत्साह से भरपूर है.”
“नमस्कार बेंगलुरु!”
उन्होंने कहा, “आरसीबी की लेगेसी काफी है क्योंकि वो 10 साल मेन्स की फ्रेंचाइज़ी हैं और उन्होंने अपना बहुत बड़ा फैन बेस बनाया है. इतनी बड़ी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि हम दोनों मिलकर एक अच्छी टीम बना सकते हैं. मैं आरसीबी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. नमस्कार बेंगलुरु!”
भारत के लिए खेलती हैं तीनों फॉर्मेट
मंधाना भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मट खेलती हुई दिखाई देती हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए कुल 4 टेस्ट, 77 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 46.42 की औसत से 325 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 77 वनडे पारियों में उन्होंने 43.28 की औसत से 3073 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं टी20 इंटरनेशनल की 108 पारियों में खेलते हुए मंधाना ने 27.32 की औसत और 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...
WPL 2023 Auction Live: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी मारिजान काप, देखें कितने करोड़ की लगी बोली