WPL 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2023 का दसवां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना दिए। यूपी की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान एलिसा हेली ने बनाए। उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली.
यूपी की ओर से कप्तान के अलावा ताहिला मैग्राथ ने भी 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यूपी की ये दोनों बल्लेबाज जब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि यूपी वॉरियर्स एक बड़ा स्कोर बना सकती है, लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा यूपी की ओर से कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाई. इस वजह से यूपी का स्कोर सिर्फ 159 रनों पर ही रह गया.
मुंबई के गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
मुंबई की ओर से सायका इशाक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 8.22 की इकोनॉमी रेट से 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा नेट सीवर ब्रंट ने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया, जबकि हेली मैथ्यूज़ को भी 4 ओवर में 27 रन खर्च करने के बाद एक विकेट हासिल हुआ.
अब देखना होगा कि मुंबई की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं. हालांकि, मुंबई इंडियंस के हालिया फॉर्म को देखकर लगता है कि उन्हें इस लक्ष्य को पार करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. मुंबई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं, और तीनों में जीत हासिल की है. अब देखना होगा कि चौथे मैच में इस अपराजित टीम को हार मिलती है या नहीं. यूपी की बात करें तो इस टीम ने वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत और 1 मैच में हार का सामना किया है. अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि यूपी के गेंदबाज मुंबई को 159 रनों से पहले रोक पाते हैं या नहीं.