Women IPL: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल का 13वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी को पहली जीत की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने यूपी को 19.3 ओवर में सिर्फ 135 रनों पर ऑल आउट कर दिया है.  इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी शुरुआत बेहद शानदार हुई है.


आरसीबी ने यूपी को कम स्कोर में रोका


आरसीबी ने सिर्फ 5 रन पर यूपी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया. उसके बाद आरसीबी के गेंदबाज रुके नहीं और सिर्फ 31 रन पर उन्होंने यूपी की आधी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया. आरसीबी की ओर से सबसे बढ़िया गेंदबाजी एलिस पेरी ने की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं सोफी डिवाइन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और आशा शोबाना ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा मेगना सुचित और श्रेयंका पाटिल ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए. 


क्या आरसीबी को मिलेगी पहली जीत?


उधर, यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी पर गौर करें तो उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन ग्रेस हैरिस ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा किरन नवगिर और दीप्ति शर्मा ने भी 22-22 रनों की पारियां खेली और इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाईं. अब देखना होगा कि बैंगलोर की टीम को आज पहली जीत मिल पाती है या नहीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत बेहद खराब हुई है. महिला आईपीएल में बैंगलोर एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. बैंगलोर की टीम ने अबतक डब्लूपीएल 2023 में 5 पांच खेले हैं और उन्हें पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बेहद दिसचस्प होगा कि आज यूपी को कम स्कोर में रोकने के बाद भी आरसीबी जीत का स्वाद चख पाएगी या नहीं.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ये पांच खिलाड़ी, जानें इनका अब तक का रिकॉर्ड