UP Warriorz WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला गया. इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 72 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. प्लेऑफ मुकाबला हारने के बाद यूपी वारियर्स का महिला आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो गया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 182 रन बनाए. जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई. आइए आपको विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में यूपी वारियर्स की टॉप खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं. 


बैटिंग में छाईं यूपी वारियर्स की ये खिलाड़ी


विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में यूपी वारियर्स की कई खिलाड़ियों ने बैटिंग में जोरदार प्रदर्शन किया. ताहलिया मैक्ग्रा यूपी वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने धुआंधार बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 302 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन नाबाद रहा. कप्तान एलिसा हीली टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर रहीं. उन्होंने 2 अर्धशतक के जरिए 253 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन नॉट आउट रहा. 


महिला आईपीएल 2023 में ग्रेस हैरिस का भी बल्ला खूब चला. उन्होंने 6 मैचों 2 अर्धशतक के जरिए 230 रन बनाए. हैरिस का सर्वोच्च स्कोर 72 रन रहा. वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी रहीं. यूपी वारियर्स की तरफ से किरण नवगिरे ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए एक अर्धशतक के जरिए 155 रन बनाए. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी खिलाड़ी रहीं. 


बॉलिंग में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा


यूपी वारियर्स की तरफ से बॉलिंग में सोफी एकलेस्टन सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 16 विकेट चटकाए. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. 13 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने में दूसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने 9 विकेट लिए. 26 रन देकर तीन विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ 7 विकेट लेकर तीसरे और अंजलि सरवानी 4 विकेट लेकर चौथे नंबर पर रहीं. 


यह भी पढ़ें:


MI-W vs UP-W: यूपी को हराकर महिला आईपीएल के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, जानें कप्तान हरमनप्रीत ने किस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय