WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहला सीजन अपने नाम कर लिया. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन ने व्यूवरशिप के मामले में कई रिकार्ड तोड़ दिए. दरअसल, रविवार को मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी. इस फाइनल मैच को दुनियाभर के 10 मिलियन नए फैंस ने जियो सिनेमा पर लाइव देखा. यह किसी भी वीमेंस टूर्नामेंट का रिकार्ड है. अब तक किसी वीमेंस टूर्नामेंट को इतने तादाद में फैंस ने लाइव नहीं देखा था.
10 मिलियन से अधिक लोगों ने औसतन 50 मिनट से ज्यादा 4K में देखा
वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने औसतन 50 मिनट से ज्यादा 4K में देखा. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर किया गया. जबकि इस टूर्नामेंट के लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त फैंस ने जियो सिनेमा पर उठाया. वहीं, जियो सिनेमा ने हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में वीमेंस प्रीमियर लीग के मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग दिखाया. जियो सिनेमा पर फैंस ने अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती. भोजपुरी, पंजाबी, ओडिया, बंगाली, तमिल, तेलुगू. मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले का लुफ्त उठाया.
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने किया अपने नाम
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीता. हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था. नेट सीवर ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. नेट सीवर ब्रंट 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए राधा यादव और जेस जोनासन को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-