WPL 2023: मुंबई और अहमदाबाद के बीच खेला जाएगा वीमेंस आईपीएल का पहला मैच, जानें डेट समेत फुल डिटेल्स
Womens IPL 2023: वीमेंस आईपीएल का पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई और अहमदाबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले पिछले दिनों वीमेंस IPL टीमों के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था
Mumbai vs Ahmedabad: वीमेंस आईपीएल की सारी तैयारियां तकरीबन पूरी हो गई हैं. यह वीमेंस आईपीएल का पहला संस्करण होगा. पिछले दिनों वीमेंस आईपीएल टीमों के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन से बीसीसीआई को भारी मुनाफा हुआ था. बहरहाल, इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीमेंस आईपीएल का पहला मैच मुंबई और अहमदाबाद के बीच खेला जाएगा. मुंबई और अहमदाबाद के बीच यह मैच 4 मार्च को खेला जाएगा.
टीमों के पास ऑक्शन के लिए कितना होगा पर्स?
वहीं, इस लीग के लिए उपलब्ध 90 स्लाट के लिए करीब 1000 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए इंटरेस्ट दिखा चुकी है. महिला खिलाड़ियों में इस लीग के लिए जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. महिला प्रीमियर लीग के लिए जबरदस्त इंटरेस्ट दिखाई दे रहा है. अब तक 1000 खिलाड़ी नीलामी के लिए साइन अप कर चुकी हैं. भारत के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों भी इस नीलामी में खूब रूचि दिखा रही हैं. महिला प्रीमियर लीग के लिए पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होनी लगभग तय है. जल्द ही इसका आधिकारिक एलान किया जाएगा. इस नीलामी में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. हर एक के पास ऑक्शन पर्स 12-12 करोड़ रुपए हो सकते हैं. इस रकम से हर टीम कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकती है. यानी कि कुल उपलब्ध स्लाट 90 हैं.
कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की क्या होगी बेस प्राइज?
यहां अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 10 और 20 लाख बेस प्राइज वाली कैटेगरी और कैप्ड प्लेयर्स के लिए 30, 40 और 50 लाख रुपए बेस प्राइज वाली कैटगरी बनाए जाने की जानकारी है. बता दें कि महिला IPL का पहला सीजन 4 से 24 मार्च के बीच खेले जाने की उम्मीद है. पिछले दिनों WPL के लिए टीमों की नीलामी हुई थी. पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ थी. यहां IPL की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी.
ये भी पढ़ें-
ICC World Cup 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकेगी साउथ अफ्रीकी टीम! जानें क्या कहते हैं आंकड़े