WPL 2023, GG vs MI: 100 रुपये में स्टेडियम में मैच देखने का उठा सकेंगे लुत्फ, महिलाओं की एंट्री फ्री, ऐसे बुक करें टिकट
WPL Ticket: महिला प्रीमियर लीग का आगाज आज से होने वाला है. इस रोमांचक लीग में महिलाओं की एंट्री फ्री रहेगी, वहीं आप सिर्फ 100 रुपये में मैच के टिकट्स बुक कर सकेंगे.
WPL 2023 Ticket Booking Process: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत शनिवार 4 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस रोमांचक लीग के रोमांच को बढ़ाते हुए फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने महिलाओं की टिकट फ्री कर दी है. वहीं पुरुषो को मैच के टिकट्स सिर्फ 100 रुपये में दिए जा रहे हैं. ऐसे में मुकाबले से पहले यहां जानिए कैसे आप वीमेंस प्रीमियर लीग की टिकट बुक कर सकेंगे.
ऐसे बुक करें WPL मैच टिकट्स
सबसे पहले Bookmyshow के वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल में इसका ऐप खोलें.
उसके बाद वेबसाइट या ऐप पर उस शहर का चयन करें जहां वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले होने वाले हैं.
शहर के चयन के बाद आपके पास वहां होने वाले सभी मैचों की लिस्ट आ जाएगी. फिर उस मैच का चुनाव करें जिसे आप स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं. चयन के बाद booknow पर क्लिक करें.
इसके बाद सीटिंग कैटेगरी और आपको जितने सीट चाहिए उसका चयन करें. मैच के चयन के बाद आपके सामने सीटिंग ले आउट पेज खुल जाएगा. इसकी मदद से आप अपने पसंद के सीट का चयन कर सकते हैं. वहीं आप यहां जितने सीट चाहिए उसे बढ़ा और घटा सकते हैं.
सीट चुनने के बाद रिव्यू ऑर्डर करें और अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर जैसी जानकारियां भरें. ध्यान रहें कि आप यह डिटेल्स बिल्कुल सहीं भरें. इसके जरिए आपके टिकट का कनफर्मेशन किया जाएगा वहीं इससे आपसे संपर्क भी किया जा सकता है.
इसके बाद आप टिकट का पेमेंट करें. पेमेंट करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन का चयन करें.
पेमेंट करने के साथ ही आपको टिकट बुकिंग का कनफर्मेशन मिल जाएगा. बुकिंग फाइनल होने के बाद अपने टिकट कलेक्ट कर ले. आपको टिकट बुकिंग कनफर्मेशन की जानकारी मेल और फोन नंबर पर भी भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
WPL 2023: आज खेला जाएगा वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पहला मैच, जानें इसके बारे में सबकुछ