WPL 2024: मैच से पहले क्यों किंग कोहली की 'एग्रेसिव' वीडियो देखती है ये महिला क्रिकेटर? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Virat Kohli: क्रिकेट को पसंद करने वाले लगभग सभी लोग विराट कोहली को ज़रूर पसंद करते हैं. कई लोगों को कोहली का एग्रेशन बढ़िया लगता है. ऐसी ही एक महिला क्रिकेटर भी कोहली के एग्रेशन की दीवानी हैं.
Virat Kohli Aggression: इन दिनों महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के लगभग आधे यानी 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. मौजूदा वक़्त में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. मेग लेनिन की कप्तानी वाली दिल्ली ने 4 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की एक खिलाड़ी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो हर मैच से पहले विराट कोहली की 'एग्रेसिव' वीडियो देखती हैं. लेकिन वो ऐसा क्यों करती हैं? आइए जानते हैं.
वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली राधा यादव हर मैच से पहले यूट्यूब पर विराट कोहली की एग्रेसिव वीडियो देखती हैं. राधा ने साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बात करते हुए बताया कि विराट कोहली उनके आदर्श हैं और वह हर मैच से पहले उनकी वीडियो देखती हैं, जिससे उन्हें प्रेरणा मिलती है.
राधा यादव से बात करते हुए जेमिमा ने पूछा, "मैं राधा की यूट्यूब हिस्ट्री देख रही थी, तो मुझे टॉप सर्च में दिखा 'विराट कोहली एग्रेशन वीडियो.' इसके पीछे क्या स्टोरी है?
जवाब देते हुए राधा ने कहा, "विराट कोहली भैया मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं. हर मैच से पहले मैं उनकी वीडियो देखती हूं और जो मुझे बहुत प्रेरित करती हैं."
अब तक दिल्ली ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
गौरतलब है दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. टूर्नामेंट में अब तक सभी टीमों ने 4-4 लीग मैच खेल लिए हैं. दिल्ली और मुंबई की टीमों ने अब तक 3-3 मैच जीत लिए हैं. हालांकि बेहतर नेट रनरेट के चलते दिल्ली अव्वल नंबर पर है.
दिल्ली ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी. टीम ने पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से गंवाया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने जीत की हैट्रिक लगा दी. दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद उन्होंने तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रन से और चौथे मैच में गुजरात जायंट्स को 25 रन से हराया था.
ये भी पढे़ं...
IPL: आईपीएल में जड़ा गया था 30 गेंद में शतक, छक्कों की हुई थी जमकर बारिश