WPL 2024 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत में अब महज एक दिन बाकी है. इस गुरुवार यानी 23 फरवरी को यह लीग शुरू होने जा रही है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच होना है. मैच की शुरुआत शाम 7.30 से होगी लेकिन इससे एक घंटे पहले यानी शाम 6.30 बजे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जलवे बिखरते नजर आएंगे.


महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सुपरस्टार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. इस दौरान शाहरुख खान भी ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस साल की ओपनिंग सेरेमनी पिछले साल हुई ओपनिंग सेरेमनी से ज्यादा भव्य हो सकती है.


कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है. इसी के साथ लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देखा जा सकता है.






कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
महिला प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन है. पहला सीजन एक ही वेन्यू पर खेला गया था लेकिन इस बार यह लीग दो वेन्यू पर खेली जाएगी. इस लीग के लिए बेंगलुरु और दिल्ली को मेजबान शहर चुना गया है. 23 फरवरी को होने वाले ओपनिंग मैच से लेकर 4 मार्च तक के सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद 5 मार्च से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लीग स्टेज के बाकी मैच व एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले होंगे. दोनों ही वेन्यू पर 11-11 मैच आयोजित होंगे.


इस बार महिला प्रीमियर लीग में कुल 22 मैच होंगे. लीग स्टेज में पांच टीमें एक दूसरे से बारी-बारी से टकराएंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: क्या चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लैंड के उप कप्तान ने क्या दिया जवाब