Ellyse Perry Special Gift: एलिस पेरी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. पहले उन्होंने बैटिंग करते हुए 66 रनों की पारी खेली और फिर बॉलिंग में एक विकेट चटकाया था. मुंबई को हराकर आरसीबी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन फाइनल खेलने से पहले एलिस पेरी को बेहद ही खास तोहफा मिला है.
दरअसल एलिस पेरी को एक टूटा ग्लास गिफ्ट में दिया गया और वह इस गिफ्ट को लेते वक़्त काफी खुश नज़र आईं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टूटे ग्लास को लेकर आरसीबी की ऑलराउंडर खुश क्यों थीं? तो इसके पीछे बड़ी ही दिलचस्प कहानी है.
टूर्नामेंट के 11वें मैच में एलिस पेरी ने अपने शॉट से इनाम में दी जाने वाली मैदान पर खड़ी डिस्पेल कार का शीशा तोड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पेरी ने 4 छक्के जड़े थे, जिसमें एक छक्के से कार का शीशा टूटा था. 'टाटा' की डिस्पेल कार का शीशा टूटता देख पेरी भी शौक हो गई थीं.
अब टाटा की तरफ से कार का टूटा हुआ शीशा पेरी को गिफ्ट कर दिया गया. इस गिफ्ट को लेते वक़्त पेरी काफी खुश दिखाई दीं. क्रिकेट इतिहास में शायद ऐसा पहली बार ही हुआ कि जब कार के टूटे शीशे को गिफ्ट के रूप में दिया गया. गिफ्ट लेते हुए पेरी की फोटो आरसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली हैं बैटर
बता दें कि एलिस पेरी खिताबी मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों बैटिंग करते हुए 62.40 की औसत और 130.54 के शानदार स्ट्राइक रेट से 312 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. इसके अलावा उन्होंने बॉलिंग में 7 विकेट भी झटके.
ये भी पढ़ें...
Watch: ऋषभ पंत की डॉक्यूमेंट्री 'मिरेकल मैन' का पार्ट 2 जारी, देखें कैसे ज़ीरो से फिर बने हीरो