WPL 2025 Auction: गुजरात जायंट्स ने विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी पर लुटाया पैसा, ऑक्शन में 1.70 करोड़ में खरीदा
Gujarat Giants WPL 2025 Auction: गुजरात जायंट्स ने वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को मोटी रकम में खरीदा. उन्हें बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम मिला है.
Gujarat Giants WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में पहली बोली वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन पर लगी. वे बेस प्राइस से कई गुना महंगे दाम में बिकीं. डिएंड्रा को गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. डिएंड्रा का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वे इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं. WPL की दूसरी बोली डेनियल गिबसन पर लगी थी. वे पहले राउंड में अनसोल्ड रहीं.
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डॉटिन की बात करें तो उन पर पहली बोली यूपी वॉरियर्स ने लगाई. इसके बाद गुजरात भी दौड़ में शामिल हो गई. इन दोनों ही फ्रेंचाइजी के बीच लंबा मुकाबला चला. लेकिन अंत में बाजी गुजरात ने मारी. यूपी वॉरियर्स ने आखिरी बोली 1.60 करोड़ रुपए की लगाई. जबकि गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपए देकर डॉटिन को खरीद लिया.
अब तक ऐसा रहा है डॉटिन का प्रदर्शन -
डॉटिन का टी20 फॉर्मेट में अब तक विस्फोटक प्रदर्शन देखने को मिला है. वे वीमेंस बिग बैश लीग के 56 मैचों में 934 रन बना चुकी हैं. इसके साथ ही 41 विकेट भी झटके हैं. डॉटिन ने हंड्रेड वीमेंस कॉम्पिटिशन में भी अच्छा परफॉर्म किया है. डॉटिन वेस्टइंडीज के लिए 132 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान 2817 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट के 132 मैचों में 67 विकेट झटक चुकी हैं.
ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहीं ये प्लेयर्स -
इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी गिबसन पहले राउंड में अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. भारत की अनुभवी खिलाड़ी पूनम यादव पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. इंग्लैंड की हीथर नाइट और सारा ग्लेन भी अनसोल्ड रहीं. वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेनरी पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.
𝘾𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙗𝙖𝙘𝙠 𝙝𝙤𝙢𝙚 𝙞𝙣 𝙨𝙩𝙮𝙡𝙚 🤌🧡
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 15, 2024
Welcome back, Deandra Dottin 🤩#GujaratGiants #BringItOn #Adani #WPL2025 #TATAWPLAuction #TATAWPL pic.twitter.com/HhjV18xxqi
यह भी पढ़ें : Year Ender: रोहित-कोहली से सूर्या-हार्दिक तक, जानें भारत के स्टार क्रिकेटरों के लिए कैसा रहा 2024