WPL 2025 Auction Gujarat Giants And Delhi Capitals Squad: महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने सबसे महंगी बोली लगाई. गुजरात ने भारतीय बल्लेबाज सिमरन शेख को 1.9 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में कुल 4 खिलाड़ियों को खरीदा. दोनों ही टीमों ने 4-4 खिलाड़ी खरीदकर अपना 18 सदस्यीय स्क्वॉड पूरा कर लिया. तो आइए जानते हैं कि दिल्ली और गुजरात ने किस खिलाड़ी को कितनी रकम देकर खरीदा.
गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में कुल चार खिलाड़ियों को खरीदा. टीम 4.4 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन के मैदान में उतरी थी. टीम ने चार खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें सिमरन शेख (1.9 करोड़), डिएंड्रा डॉटिन (1.7 करोड़), डेनियल गिब्सन (30 लाख) और प्रकाशिका (10 लाख) शामिल रहीं.
गुजरात जायंट्स के जरिए रिटेन किए गए खिलाड़ी
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, भारती फुलमाली.
WPL 2025 गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वॉड
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नायक
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने भी ऑक्शन में चार खिलाड़ियों को खरीदा. टीम की सबसे महंगी खरीद एन चारिणी रहीं, जिन्हें 55 लाख रुपये की कीमत में खरीदा. टीम 2.5 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन में उतरी थी.
टीम ने एन चारिणी के अलावा नंदिनी कश्यप( 10 लाख), सारा ब्रेस (10 लाख) और निकी प्रसाद (10 लाख) को खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स के जरिए रिटेन किए गए खिलाड़ी
जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड.
WPL 2025 दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड
जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड, एन चरानी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद.
ये भी पढ़ें...