WPL 2025 Auction Top Buys: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. इसमें गुजरात जायंट्स ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया. गुजरात ने ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स ने सबसे कम 50 लाख रुपए खर्च किए. अब सभी पांचों फ्रेंचाइजी की टीमें तैयार हैं. WPL ऑक्शन में 4 खिलाड़ी ऐसी रहीं, जो कि करोड़पति बनी हैं. इसमें भारत की सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत शामिल हैं.


WPL ऑक्शन में गुजरात ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया. उसी ने दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी खरीदे. गुजरात ने सिमरन शेख को 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा. सिमरन इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलती हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. 


गुजरात ने खरीदे दो सबसे महंगे खिलाड़ी -


गुजरात ने सिमरन के साथ-साथ वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन पर भी भारी खर्च किया. डॉटिन को गुजरात ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. डॉटिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार कमाल दिखा चुकी हैं. वे हंड्रेड और वीमेंस बिग बैश लीग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं.


कमलिनी-प्रेमा को भी बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा मिला दाम -


जी कमलिनी भारत वीमेंस अंडर 19 टीम में खेल चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेंस ने प्रेमा रावत के लिए खजाना खोला. प्रेमा को 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा. प्रेमा का बेस प्राइस भी 10 लाख रुपए था.


WPL 2025 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी -



  • सिमरन शेख - 1.90 करोड़ रुपए - गुजरात जायंट्स

  • डिएंड्रा डॉटिन - 1.70 करोड़ रुपए - गुजरात जायंट्स

  • जी कमलिनी - 1.60 करोड़ रुपए - मुंबई इंडियंस

  • प्रेमा रावत - 1.20 करोड़ रुपए - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


 






यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 16 साल की बच्ची को बनाया करोड़पति, जानें धोनी वाली क्या है खूबी