Delhi Capitals vs Gujarat Giants Highlights: शुक्रवार को हुए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया. अंतिम पलों तक नहीं पता था कि मैच किस तरफ रुख करेगा. कभी लगता था कि दिल्ली जीत की तरफ बढ़ रही है तो कुछ देर बाद गुजरात का पलड़ा भारी नजर आने लगता था. गुजरात की बल्लेबाज हरलीन देओल ने 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. डिएंड्रा डॉटिन ने भी अंत में महत्वपूर्ण पारी खेलकर लक्ष्य को थोड़ा आसान बना दिया. इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.


178 रनों का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स का पहला विकेट 4 के स्कोर पर गिर गया था. दयालन हेमलता को शिखा पांडेय ने आउट किया था. इसके बाद आई हरलीन देओल ने बेथ मूनी के साथ मिलकर 77 रनों की साझेदारी की. मिन्नू मनी ने बेथ मूनी (44) को आउट किया. 


अंतिम पलों तक नहीं पता था कौन जीत सकता है मैच


हरलीन देओल ने कप्तान ऐश गार्डनर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी. गार्डनर 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुई, इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. इसके बाद डिएंड्रा डॉटिन ने 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन बनाकर मजबूत दिख रही दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. डॉटिन को जेस जोनासन ने जब आउट किया तो एक बार फिर मैच फंसा हुआ लगने लगा. डॉटिन के बाद आई फोएबे लिचफील्ड पहली ही गेंद पर आउट हो गई. 


तब 12 गेंदों में गुजरात जायंट्स को 16 रन चाहिए थे, जीत करीब लग रही थी लेकिन 19वें ओवर की शुरूआती 5 गेंदों में शिखा पांडेय ने सिर्फ 3 रन दिए. अब 7 गेंदों में 13 रन चाहिए थे, अंतिम गेंद पर काशवी गौतम ने छक्का मारकर फिर पासा पलट दिया. अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर हरलीन देओल ने गुजरात की जीत को सुनिश्चित किया. तीसरी गेंद पर काशवी गौतम ने विजयी रन बनाया.


हरलीन देओल ने खेली मैच जिताऊ पारी


इस मैच की स्टार खिलाड़ी हरलीन देओल हैं, जिन्होंने नाबाद 70 रनों की पारी खेली. इस महत्वपूर्ण पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा.






शतक से चूकि थी मैग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया 177 का स्कोर


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. शेफाली 40 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर आउट हो गई. इसके बाद दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए लेकिन मैग लैनिंग ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी. 


लैनिंग ने 57 गेंदों में 92 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. गुजरात जायंट्स के लिए मेघना सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. अपने 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 35 रन दिए. डिएंड्रा डॉटिन ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 37 रन खर्चे.


दिल्ली बनाम गुजरात मैच के बाद WPL की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल 


दिल्ली कैपिटल्स 



  • मैच- 8

  • जीत- 5

  • हार- 3

  • अंक- 10

  • नेट रन रेट- +0.396


गुजरात जायंट्स



  • मैच- 7

  • जीत- 4

  • हार- 3

  • अंक- 8

  • नेट रन रेट- +0.334


मुंबई इंडियंस



  • मैच- 6

  • जीत- 4

  • हार- 2

  • अंक- 8

  • नेट रन रेट- +0.267


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर



  • मैच- 6

  • जीत- 2

  • हार- 4

  • अंक- 4

  • नेट रन रेट- -0.244


यूपी वारियर्स



  • मैच- 7

  • जीत- 2

  • हार- 5

  • अंक- 4

  • नेट रन रेट- -0.785