WPL Auction 2023 Live: गुजरात जायंट्स के लिए खेलेंगी रन-मशीन बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज बल्लेबाज को मिली है 2 करोड़ की कीमत
Beth Mooney: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है.
![WPL Auction 2023 Live: गुजरात जायंट्स के लिए खेलेंगी रन-मशीन बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज बल्लेबाज को मिली है 2 करोड़ की कीमत WPL Auction 2023 Australia Batter Beth Mooney in Gujarat Giants Price T20Is Stats WPL Auction 2023 Live: गुजरात जायंट्स के लिए खेलेंगी रन-मशीन बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज बल्लेबाज को मिली है 2 करोड़ की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/c57fc9201a22d80f9fb6b43b7506ea911676284517612300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Beth Mooney in Gujarat Giants: ऑस्ट्रेलिया की रन-मशीन कही जाने वाली और वर्तमान में महिलाओं की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की ओर से खेलेंगी. गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ के दाम पर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.
बेथ मूनी की बेस प्राइस 40 लाख रुपए थी. RCB और मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाना शुरू की. जब यह बोली सवा करोड़ के पार गई तो कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी भी इस रेस में शामिल हो गई. आखिरी में गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ में खरीद लिया.
Beth Mooney goes the @GujaratGiants' way 🙌 🙌#WPLAuction pic.twitter.com/6VLjfpPylL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
बेथ मूनी बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. वह विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभा सकती है. 29 वर्षीय यह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खूब रन बनाती रही हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां इनका बल्लेबाजी औसत 38.98 का है, वहीं वनडे में यह बल्लेबाज 52.45 के लाजवाब औसत से रन बनाती रही हैं.
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
बेथ मूनी ने जनवरी 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक टी20 फॉर्मेट में वह 78 मुकाबले खेल चुकी हैं. यहां उन्होंने 72 पारियों में 38.98 की औसत से 2144 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 125+ रहा है. टी20 फॉर्मेट में वह दो शतक और 15 अर्धशतक बना चुकी हैं. कुल मिलाकर गुजरात जायंट्स के पास टी20 क्रिकेट की एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल चुकी है.
वनडे क्रिकेट में बेथ का रिकॉर्ड और भी दमदार रहा है. 57 वनडे मैचों की 52 पारियों में बेथ ने 52.45 की औसत से 1941 रन जड़े हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 87.66 का रहा है. वनडे फॉर्मेट में वह तीन शतक भी जड़ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें...
BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)