WPL 2023 Auction, UP Warriorz Team: महिला आईपीएल का ऑक्शन पूरा हो चुका है. इसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. स्मृति मंधाना ऑक्शन में बिकने वाली सबसे पहली और सबसे मंहगी खिलाड़ी रहीं. वहीं ऑक्शन में मौजूद यूपी वॉरियर्स की टीम ने दीप्ति शर्मा और एलिसा हीली समेत कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. दीप्ति यूपी वॉरियर्स की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें यूपी ने 2.60 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.


यूपी ने अपनी टीम के लिए कुल 16 खरीदे. टीम में अब सिर्फ 2 खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी हैं. यह स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों के लिए खाली हैं. टीम ने पूरे 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद लिए हैं. फ्रेंचाइज़ी ने 16 खिलाड़ी खरीदने में अपनी पूरी पर्स वैल्यू लगा दी है. अब उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. 


ऐसी है यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम


दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, एलिसा हीली (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, डेविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), सिमरन शेख.


हर खिलाड़ी को मिली इतनी रकम



  1. सोफी एक्लेस्टोन- बॉलर, कीमत 1.8 करोड़

  2. दीप्ति शर्मा- ऑलराउंडर, कीतम 2.6 करोड़.

  3. ताहलिया मैक्ग्राड- ऑलराउंडर, कीमत 1.4 करोड़.

  4. शबनीम इस्माइल- गेंदबाज, कीमत 1 करोड़.

  5. एलिसा हीली- विकेट कीपर, कीमत 70 लाख.

  6. अंजलि सरवानी- गेंदबाज, कीमत 55 लाख.

  7. राजेश्वरी गायकवाड़- गेंदबाज, कीमत 40 लाख.

  8. पार्शवी चोपड़ा- ऑलराउंडर, कीमत 10 लाख.

  9. श्वेता सहरावत- बल्लेबाज़, कीमत 40 लाख.

  10. एस यशश्री- ऑलराउंडर, कीमत 10 लाख.

  11. किरण नवगिरे- बल्लेबाज़, कीमत 30 लाख.

  12. ग्रेस हैरिस- ऑलराउंडर, कीमत 75 लाख.

  13. देविका वैद्य- ऑलराउंडर, कीमत 1.4 करोड़.

  14. लॉरेन बेल- गेंदबाज़, कीमत 30 लाख.

  15. लक्ष्मी यादव- विकेट कीपर, कीमत 10 लाख.

  16. सिमरन शेख- बल्लेबाज़, कीमत 10 लाख.


टीम ने खर्च कर दिया सारा पैसा


गौरतलब है कि यूपी वॉरियर्स ने 16 खिलाड़ियों को खरीदने में सभी पैसा खर्च कर दिया है. अब उनकी पर्स में सारे पैसे खत्म हो गए हैं. 


टीम ने पूरे 6 विदेशी स्लॉट को भर लिया है. इसमें सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्राड, एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस और लॉरेन बेल शामिल हैं. 


फ्रेंचाइज़ी ने अपनी टीम में कुल 7 ऑलराउंडर्स, 3 तेज़ गेंदबाज़, 2 विकेट कीपर और 4 बल्लेबाज़ों को शामिल किया है. 


 


ये भी पढ़ें...


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को शादी पर 'खास तोहफा' देंगे भाई क्रुणाल पांड्या! जानें क्या है तैयारी