WPL Auction: वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आज यानी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसका सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं WPL के पहले संस्करण का आयोजन 6 मार्च से किया जाना है. ऑक्शन को लेकर बात की जाए तो 1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.


पहले संस्करण में 5 फ्रेंचाइजियों को खेलने की अनुमति मिली है, जिसमें एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान शामिल किया जा सकता है. वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए विश्व क्रिकेट की कई दिग्गज महिला खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं, जिनपर सभी की नजरें रहने वाली हैं. वहीं नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसों की बरसात कर सकती हैं.


इसके अलावा इस नीलामी के दौरान कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनको भले ही पहले फैंस ने अधिक नहीं सुना लेकिन वो भी काफी महंगे में खरीदी जा सकती हैं. पिछले महीने खत्म हुए अंडर19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुछ युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया उसमें से भी कुछ खिलाड़ी इस नीलामी प्रक्रिया में करोड़ो में बिक सकती हैं. नीलामी के शुरू होने से पहले जानिए ऑक्शन में किन किन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है और कौन सबसे महंगा बिका सकता है.


1 - रिचा घोष


भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. टी20 फॉर्मेट में अभी तक उन्होंने अपने पॉवर हिटिंग खेल के जरिए सभी को काफी प्रभावित किया है. रिचा ने अभी तक खेले 30 टी20 मैचों में 458 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.5 का देखने को मिला है. वहीं उनके बल्ले से 16 छक्के भी देखे जा चुके हैं. रिचा एक ऐसी खिलाड़ी मानी जाती हैं जो मैच को किसी भी कठिन परिस्थिति से निकालकर अपनी टीम को जीत दिला सकती हैं. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें उनपर जरूर रहने वाली हैं. रिचा 50 लाख रुपए के बेस प्राइस में शामिल की गईं हैं.


2 – शेफाली वर्मा


भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों में शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से जिस तरह सुर्खियां बटोरी वह शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी करने में कामयाब हो सका. शेफाली ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 21 वनडे, 52 टी20 मुकाबले खेलने के साथ 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं. स्वाभाविक तौर पर शेफाली एक आक्रामक ओपनिंग खिलाड़ी हैं और यदि विपक्षी टीम उनका विकेट जल्दी हासिल नहीं कर पाती है तो वह काफी तेजी से उनके हाथ से मैच को दूर कर देती हैं. शेफाली का अब तक टी20 फॉर्मेट में 134.47 का स्ट्राइक रेट देखने को मिला है.


3 – एश्ले गार्डनर


ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का वर्ल्ड क्रिकेट में अभी तक शानदार दबदबा देखने को मिला है और इसकी वजह उनकी टीम में एक से एक मैच विनर खिलाड़ियों का मौजूद होना है. इसी में एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर का है जो एक मध्यक्रम की बल्लेबाज होने के साथ शानदार ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी हैं. एश्ले को महिला बिग बैश लीग खेलने के अलावा द हंड्रेड में भी खेलने का अनुभव हासिल है. ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी इस मैच विनर खिलाड़ी को लेकर पैसों की बरसात कर सकती है.


4 – मरिजाने केप्प


साउथ अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी मरिजाने केप्प अपनी टीम के लिए सभी फॉर्मेट में बल्ले और गेंद दोनों से एक मैच विनर खिलाड़ी अभी तक रही हैं. मरिजाने केप्प ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 87 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्ले से जहां 1120 रन बनाए हैं वहीं गेंद से 87 विकेट भी हासिल किए हैं. केप्प खेल को समझने के मामले में काफी शानदार मानी जाती हैं और हालात के अनुसार अपने खेल में बदलाव भी कर लेती हैं.


5 – किरन नवगिरे


इस खिलाड़ी का नाम अभी तक काफी कम क्रिकेट फैंस ने सुना होगा लेकिन किरन नवगिरे एक बेहद आक्रामक खिलाड़ी मानी जाती हैं. साल 2021-22 में खेली गई महिला सीनियर टी20 ट्रॉफी में किरन के बल्ले से 7 मैचों में 525 रन देखने को मिले थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.25 का था. नवगिरे शुरुआती ओवरों के दौरान काफी तेजी से रन बनाने के लिए पहचानी जाती हैं ऐसे में वह किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार ओपनिंग बल्लेबाज मानी जा सकती हैं.


यह भी पढ़े...


IND W vs PAK W: भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुई 'गिटार वाली खिलाड़ी', पढ़ें पाकिस्तान के खिलाफ कैसे बदला मैच का रुख