(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL Auction 2023: ऑलराउंडर्स पर खर्च हुई 58% रकम, गेंदबाजों के हिस्से आया महज 10% पैसा
WPL के पहले ऑक्शन में कुल खरीदी गईं 87 खिलाड़ियों में से 52% खिलाड़ी ऑलराउंडर्स कैटेगरी से थीं. इन पर कुल ऑक्शन पर्स का 58% पैसा खर्च किया गया.
All-rounders in WPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में भी ऑलराउंडर्स का क्रेज़ रहा. सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑलराउंडर्स के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया. WPL में कुल खर्च हुई रकम का 58% हिस्सा ऑलराउंडर्स को गया, जबकि गेंदबाजों के हिस्से सबसे कम पैसा आया. गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजियों ने महज 10% पैसा खर्च किया. यहां विकेटकीपर्स पर 13% और बल्लेबाजों पर 19% रकम खर्च की गई.
WPL में खरीदी गईं 87 खिलाड़ियों में से 46 खिलाड़ी ऑलराउंडर्स थीं. इन पर 34.3 करोड़ रुपए लुटाए गए. हर फ्रेंचाइजी ने अपनी स्क्वाड में कम से 7 ऑलराउंडर्स को रखा. ऑस्ट्रेलिया की जिन 14 खिलाड़ियों को खरीदा गया, उनमें से 9 खिलाड़ी ऑलराउंडर्स थीं. इन 9 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 9.6 करोड़ रुपए खर्च किए.
WPL ऑक्शन में 17 खिलाड़ी बतौर गेंदबाज खरीदी गईं. इन पर महज 6.15 करोड़ रुपए खर्च किए गए. बाकी बचीं 24 खिलाड़ी या तो विकेटकीपर्स-बल्लेबाज थीं या विशेषज्ञ बल्लेबाज थीं. इन 24 खिलाड़ियों में से विकेटकीपर्स-बल्लेबाजों पर 7.5 करोड़ रुपए और विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर 11.55 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
इन ऑलराउंडर्स पर बरसा सबसे ज्यादा पैसा
1. एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपए (गुजरात जायंट्स)
2. नताली सिवर (इंग्लिश ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
3. दीप्ति शर्मा (भारतीय ऑलराउंडर): 2.60 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़)
4. पूजा वस्त्रकार (भारतीय ऑलराउंडर): 1.90 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
5. सोफी एकलस्टोन (इंग्लिश ऑलराउंडर): 1.80 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़)
6. हरमनप्रीत कौर (भारतीय ऑलराउंडर): 1.80 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
7. एलिसी पैरी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.70 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
8. मारीजाने काप (दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर): 1.50 करोड़ रुपए (दिल्ली कैपिटल्स)
9. ताहिला मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.40 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़)
10. देविका वैद्य (भारतीय ऑलराउंडर): 1.40 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़)
11. एमिलिया कैर (न्यूजीलैंड ऑलराउंडर): 1 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
यह भी पढ़ें...