WPL 2023 Auction, Shafali Verma: वीमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी. उससे पहले मुंबई में इसके लिए ऑक्शन हुआ. इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें महिला अंडर-19 विनिंग कैप्टन शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की कीमत में खरीदा. दिल्ली में शामिल होने पर शेफाली काफी खुश दिखाई दीं. उन्होंने महिला आईपीएल की अहमियत को बताया कि कैसे यह डोमेस्टिक प्लेयर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा. 


जियो सिनेमा द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में शेफाली वर्मा ने वीमन्स प्रीमियर लीग को लेकर बात की. उन्होंने बताया, “बहुत अच्छा लग रहा है. शुक्रिया दिल्ली, मुझे लेने के लिए. उनके साथ इंजॉय करूंगी. वीमेन्स क्रिकेट में जब पैसा आएगा, तभी फेम बनेगा. बीसीसीआई और बाकी लोग जो भी प्रयास कर रहे हैं, वो बहुत अच्छा है. देखने में बहुत अच्छा लग रहा है.”


डोमेस्टिक प्लेयर्स के लिए अच्छा होगा


उन्होंने आगे कहा, "ज़ाहिर है कि ये डोमेस्टिक प्लेयर्स के लिए बहुत अच्छा रहेगा, क्योंकि नए-नए स्टार्स आएंगे हमारे लिए और उनके लिए भी इंटरनेशनल (क्रिकेटर्स) के साथ खेलने का एक्सपीरियंस रहेगा. मैं उनके लिए खुश हूं और यह वीमेन्स क्रिकेट लिए बहुत अच्छी चीज़ है. हमें स्पोर्ट करिए. आपका स्पोर्ट बहुत ज़रूरी है. पूरे टूर्नामेंट में स्पोर्ट करिएगा और हम भी मेहनत करते रहेंगे.”


अपनी कप्तानी में जिताया था महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप


जनवरी, 2023 में खेले गए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शेफली वर्मा की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. खिताबी मुकाबले में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. टूर्नामेंट की 7 पारियों में शेफाली वर्मा ने 193.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए थे. 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


शेफाली वर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 2 टेस्ट, 21 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 242, वनडे में 531 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 1264 रन बनाए हैं. अब तक उन्होंने अपने करियर में कुल 12 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023 Auction: ऋचा घोष को ऑक्शन में मिले करोड़ो रुपये, अब घर खरीद कर पूरा करेंगी माता-पिता का सपना