WIPL: ऑक्शन में खिलाड़ियों की अधिकतम बेस प्राइज होगा 50 लाख रूपए, जानें कौन-कौन है कैटेगरी में शामिल
Womens IPL Auction 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को होना है. वहीं, इस ऑक्शन में खिलाड़ियों की अधिकतम बेस प्राइज होगी 50 लाख रूपए तय की गई है.
Womens Premier League Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को होगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में 26 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले 13 फरवरी को वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस ऑक्शन में खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है. वहीं, ऑक्शन में अलग-अलग कैटेगरी के खिलाड़ियों की कीमत अलग-अलग होगी. इसके अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में खिलाड़ियों की अधिकतम बेस प्राइज 50 लाख रूपए होगी.
इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज है 50 लाख रूपए
वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में खिलाड़ियों की मैक्सिम बेस प्राइज 50 लाख रूपए होगी. इस फेहरिस्त में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिजेज, सोफिया डिवाइन, सोफी एक्सलेटन, असलेफ गार्डेनर, एलिस पेरी, नेट सीवर, रेणुका सिंह, मेग लेनिंग, पूजा वस्त्राकर, डेंड्रा डॉटिन, डेनियव वयात, ऋचा घोष, एलिसा हिली और जेस जोनसन जैसे खिलाड़ियों को रखा गया है.
13 फरवरी को होगा ऑक्शन
इसके अलावा 50 लाख बेस प्राइज कैटेगरी में स्नेह राणा, कैथरिन ब्रंट, मेघना सिंह, डार्सी ब्रॉउन और लौरियन फिरी को शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 50 लाख रूप होगी. यानि, इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों की बोली ऑक्शन में 50 लाख रूपए से शुरू होगी. बताते चलें कि 13 फरवरी को मुंबई में ऑक्शन होगा. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बात की पुष्टि की. इसके अलावा अरुण धूमल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “वूमेन्स प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठ दिन बाद होगी. साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
जानिए कैसे भारत के खिलाफ आफत बनते थे Kamran Akmal, 2006 के कराची टेस्ट में पलट दी थी बाज़ी
Kamran Akmal Retirement: कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, ऐसा रहा है रिकॉर्ड