WPL 2024 Auction: मिनी ऑक्शन की पहली करोड़पति, फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ में खरीदा
Phoebe Litchfield: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में पहली ही खिलाड़ी पर जमकर बोली लगी. यहां फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ में खरीदा.
WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. मुंबई में चल रहे इस ऑक्शन की पहली ही खिलाड़ी पर एक करोड़ का दांव लगा. ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ रुपए में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. फीबी की बेस प्राइस 30 लाख थी. यूपी वारियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच इन्हें खरीदने की जमकर होड़ मची. आखिर में इस रेस में गुजरात फ्रेंचाइजी ने बाजी मारी.
धमाकेदार अंदाज में बनाती हैं रन
फीबी लिचफील्ड अभी महज 20 साल की हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली बेहद आक्रामक है. टी20 क्रिकेट में वह बेहद ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती हैं. इन्होंने अब तक महज 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. यहां इनका बल्लेबाजी औसत 49.50 का है और स्ट्राइक रेट 220 का है.
एक साल पहले मुंबई में डेब्यू, अब यहीं चमकी किस्मत
फीबी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया है. ठीक एक साल पहले 11 दिसंबर को उन्होंने भारत में ही पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. मुंबई का स्टेडियम था और सामने भारतीय टीम ही थी. अब पूरे एक साल बाद एक बार फिर मुंबई में ही उनकी किस्मत चमकी.
SOLD!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
The first player to get sold in #TATAWPLAuction is Phoebe Litchfield to @Giant_Cricket for INR 1 Cr 🙌@TataCompanies
वनडे में भी दमदार है रिकॉर्ड
फीबी लिचफील्ड ने इस एक साल के भीतरवनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया. अब तक यह खिलाड़ी 11 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुकी है. टेस्ट में फीबी का बल्लेबाजी औसत 34.50 और वनडे में बैटिंग एवरेज 49.14 रहा है. इंटरनेशन क्रिकेट में अब तक वह एक शतक तीन अर्धशतक जमा चुकी हैं. फीबी बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें...