WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. मुंबई में चल रहे इस ऑक्शन की पहली ही खिलाड़ी पर एक करोड़ का दांव लगा. ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ रुपए में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. फीबी की बेस प्राइस 30 लाख थी. यूपी वारियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच इन्हें खरीदने की जमकर होड़ मची. आखिर में इस रेस में गुजरात फ्रेंचाइजी ने बाजी मारी.


धमाकेदार अंदाज में बनाती हैं रन
फीबी लिचफील्ड अभी महज 20 साल की हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली बेहद आक्रामक है. टी20 क्रिकेट में वह बेहद ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती हैं. इन्होंने अब तक महज 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. यहां इनका बल्लेबाजी औसत 49.50 का है और स्ट्राइक रेट 220 का है.


एक साल पहले मुंबई में डेब्यू, अब यहीं चमकी किस्मत
फीबी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया है. ठीक एक साल पहले 11 दिसंबर को उन्होंने भारत में ही पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. मुंबई का स्टेडियम था और सामने भारतीय टीम ही थी. अब पूरे एक साल बाद एक बार फिर मुंबई में ही उनकी किस्मत चमकी.






वनडे में भी दमदार है रिकॉर्ड
फीबी लिचफील्ड ने इस एक साल के भीतरवनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया. अब तक यह खिलाड़ी 11 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुकी है. टेस्ट में फीबी का बल्लेबाजी औसत 34.50 और वनडे में बैटिंग एवरेज 49.14 रहा है. इंटरनेशन क्रिकेट में अब तक वह एक शतक तीन अर्धशतक जमा चुकी हैं. फीबी बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग भी कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें...


BAN vs NZ: अपने ही जाल में फंस गई बांग्लादेश, स्पिन ट्रैक पर कीवी टीम ने दे डाली रोमांचक शिकस्त; सीरीज 1-1 से बराबर