WPL Auction 2024: डैनी वायट से मेघना सिंह तक, इन खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली रकम; जानिए किसने कितने में खरीदा
WPL 2024: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन शुरू हो चुका है, इस बार के ऑक्शन की शुरुआत में काफी हैरानी वाली चीजें देखने को मिली है. आइए हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को कितने रुपये मिले हैं.
![WPL Auction 2024: डैनी वायट से मेघना सिंह तक, इन खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली रकम; जानिए किसने कितने में खरीदा WPL Auction 2024 Meghna Singh to Danielle Wyatt These players did not receive the amount as expected WPL Auction 2024: डैनी वायट से मेघना सिंह तक, इन खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली रकम; जानिए किसने कितने में खरीदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/39b648c31fed4b86410994addf5428a61702120778426344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL Auction: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. यह वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला मिनी ऑक्शन है. इस ऑक्शन की शुरुआत 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से हुई है, और पहले कुछ मिनटों में ही क्रिकेट फैन्स को काफी हैरानी भरी चीजें देखने को मिल चुकी है. इस ऑक्शन में अभी तक कई ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें उम्मीद के मुताबिक पैसे नहीं मिले हैं. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
किन खिलाड़ियों को मिले उम्मीद से कम पैसे?
मेघना सिंह: इस लिस्ट में एक बड़ी भारतीय खिलाड़ी का नाम मेघना सिंह है. मेघना सिंह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, और उनके नाम पर एक बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनके नाम पर सिर्फ एक टीम गुजरात जायंट्स ने बोली लगाई, और बेस प्राइज 30 लाख रुपये देकर ही अपनी टीम में शामिल किया.
जॉर्जिया वेयरहेम: इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉर्जिया वेयरहेम का है, जिनका बेस प्राइज 40 लाख रुपये था. 24 साल की जॉर्जिया वेयरहेम लेग-ब्रेक स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करना भी जानते हैं. इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेस प्राइज यानी 40 लाख रुपये देकर ही अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हालांकि, इस खिलाड़ी पर भी ज्यादा पैसों की बोली लगने की उम्मीद लगाई जा रही थी.
इंग्लैंड की लोकप्रिय खिलाड़ी पर भी नहीं लगी बड़ी बोली
डैनी वायट: इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज डैनी वायट के नाम पर भी काफी कम पैसों की बोली लगी. डैनी वायट विश्व महिला क्रिकेट की काफी लोकप्रिय क्रिकेटर हैं, और उनके नाम पर बहुत बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्हें खरीदने में ज्यादा टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इंग्लैंड की इस लोकप्रिय खिलाड़ी को यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ बेस प्राइज यानी 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
एकता बिस्ट: इस लिस्ट में दूसरी महिला खिलाड़ी का नाम एक्ता बिस्ट है. एकता बिस्ट: इस लिस्ट में दूसरी महिला खिलाड़ी का नाम एक्ता बिस्ट है. 37 साल की इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 30 लाख रुपये था, और इनके नाम पर भी बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इन्हें आरसीबी ने सिर्फ 60 रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)