Mumbai Indians: आईपीएल हो या डब्लूपीएल, मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा अपनी खास रणनीति के लिए जानी जाती रही है. डब्लूपीएल यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न के लिए चल रहे ऑक्शन में भी मुंबई इंडियंस ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने साथ अफ्रीका की गेंदबाज शबनिम इस्माईल के लिए इंतजार किया, और जब उनका नाम आया तो खुलकर बोली भी लगाई.


शबनिम इस्माईल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा


साउथ अफ्रीका की इस गेंदबाज के लिए मुंबई इंडियंस के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने भी काफी जोर लगाया था, और फिर गुजरात जायंट्स ने भी इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए काफी जोर लगाया, और अंत तक उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए लगी हुई थी,  लेकिन मुंबई इंडियंय की डेडिकेशन के आगे आरसीबी और गुजरात दोनों को हार माननी पड़ी, और अंत में शबनिम इस्माईल को मुंबई इंडियंस ने ही खरीद लिया. मुंबई इंडियंस की टीम ने साउथ अफ्रीका की इस लोकप्रिय महिला खिलाड़ी के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाई, और हरमनप्रीत कौर के स्क्वॉड में शामिल कर लिया है.


शबनिम इस्माईल का शानदार टी20 करियर 


35 वर्ष की शबनिम इस्माईल साउथ अफ्रीका की एक तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए कुल 113 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 112 पारियों में इस खिलाड़ी ने 18.62 की औसत, और 5.77 की शानदार इकोनॉमी रेट से 123 विकेट हासिल किए हैं. इस महिला खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में कुल 2,281 गेंद फेंकी हैं, जिनमें कुल 2291 रन खर्च किए हैं, और 123 विकेट भी हासिल किए हैं. इस दौरान शबनिम इस्माईल ने दो पारियों में 5-5 विकेट भी लिए हैं, जबकि उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है. इस खिलाड़ी का टी20 गेंदबाजी स्ट्राइक रेट भी 19.3 का है.


यह भी पढ़ें: 'मैं बजरंगबली का भक्त...', दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रिंकू सिंह ने किए कई बड़े राज के खुलासे