WPL Auction 2024: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में जमकर बरसे पैसे, रातों-रात मालामाल हो गईं ये 5 महिला खिलाड़ी
WPL Auction: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुए ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे हैं. आइए हम आपको इस ऑक्शन की टॉप-5 पिक्स के बारे में बताते हैं.
![WPL Auction 2024: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में जमकर बरसे पैसे, रातों-रात मालामाल हो गईं ये 5 महिला खिलाड़ी WPL Auction 2024 Top 5 Picks of Women Premier League 2024 Auction including Kashvee Gautam Vrinda Dinesh Annnabel Sutherland and Shabnim Ismail WPL Auction 2024: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में जमकर बरसे पैसे, रातों-रात मालामाल हो गईं ये 5 महिला खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/b971978a1509e15f534f5834442190f31702136215125344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल 2024 के लिए आज यानी 9 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन कराया गया था. इस ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर के कई देशों की खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, और बहुत सारी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है. आइए हम आपको ऐसे ही टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड का नाम है. इस खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 20 साल है. फोएबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी करतीं हैं, और कभी-कभी दाएं हाथ से लेग-ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं. इस खिलाड़ी ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइज पर अपना रजिस्ट्रेशन इस ऑक्शन में कराया था, और उन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 1 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.
शबनिम इस्माईल को मुंबई ने बड़ी कीमत में खरीदा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शबनिम इस्माईल का नाम है, जो साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज हैं, और काफी अनुभवी भी हैं. इस खिलाड़ी के लिए भी कई टीमों ने दांव लगाया, लेकिन अंत में मुंबई इंडियस की टीम ने 1.20 करोड़ रुपये देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक भारतीय महिला बल्लेबाज का नाम है. भारत की वरिंदा दिनेश 22 वर्ष की एक बल्लेबाज हैं, जिनके पीछे यूपी वॉरियर्स की टीम ने बड़ा दांव खेला है. वरिंदा का बेस प्राइज सिर्फ 10 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें यूपी ने 1.30 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
भारत की युवा खिलाड़ी को भी मिले करोड़ों रुपये
इस लिस्ट में चौथी खिलाड़ी का नाम एनाबेल सदरलैंड का नाम है. यह ऑस्ट्रेलिया की एक ऑलराउंडर हैं, और इनका बेस प्राइज 40 लाख रुपये का है, लेकिन ऑक्शन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी के पीछे पूरी जान लगा दी. दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
इस लिस्ट में पांचवीं खिलाड़ी का नाम काशवी गौतम है, जो एक युवा भारतीय ऑलराउंडर हैं. इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 10 लाख रुपये है, जिन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि काशवी गौतम ही इस बार के डब्लूपीएल ऑक्शन की टॉपेस्ट पिक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)