WPL Auction 2025: गुजरात जायंट्स ने इस बैटर पर लुटाया खजाना, बेस प्राइस से 19 गुना ज्यादा दाम में खरीदा
Simran Shaikh WPL Auction 2025: गुजरात जायंट्स ने सिमरन शेख पर बड़ा दांव लगाया है. गुजरात ने उन्हें ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा है.
Simran Shaikh WPL Auction 2025: गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में एक युवा खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया है. गुजरात ने WPL ऑक्शन में सिमरन शेख को खरीदा है. सिमरन ने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को चुना था. वे मुंबई के धारावी से आती हैं. उन्होंने झुग्गियों में जीवन बिताया है. अब वे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बन चुकी हैं. सिमरन को गुजरात ने बेस प्राइस से 19 गुना ज्यादा दाम में खरीदा है.
सिमसन शेख पर वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस ने लगाई. दिल्ली ने 10 लाख रुपए से बोली शुरू की. यह सिमरन का बेस प्राइस था. इसके बाद गुजरात जायंट्स बिड में शामिल हो गई. दिल्ली ने आखिरी बोली 1.80 करोड़ रुपए की लगाई. लेकिन गुजरात ने 1.90 करोड़ रुपए बोली लगाकर सिमरन को टीम में शामिल कर लिया. इस तरह सिमरन को बेस प्राइस से 19 गुना ज्यादा दाम में खरीदा गया.
सिमरन ने 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई -
सिमरन के पिता जाहिद अली ने एएनआई से बातचीत के दौरान बताया, ''सिमरन को बचपन से क्रिकेट का शौक था. जब वह खेलती थी तो बहुत लोग डांटते थे. लेकिन सिमरन ने सब कुछ अनदेखा करके क्रिकेट पर फोकस किया.'' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमरन ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी के लिए खेल चुकी हैं सिमरन -
सिमरन मिडिल ऑर्डर बैटर हैं. उन्हें पिछले सीजन में कोई खरीददार नहीं मिली था. लेकिन इस सीजन में मोटी रकम मिल गई. उन्होंने अभी तक डब्ल्यूपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 7 पारियों में बैटिंग का मौका मिला. लेकिन कुछ खास नहीं कर सकीं. सिमरन वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स वीमेंस के लिए खेल चुकी हैं. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलती हैं.
🚨 Most Expensive buy of the afternoon! 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 15, 2024
Simran Shaikh is off to play for Gujarat Giants this 2025 #TATAWPL Season#TATAWPLAuction | @Giant_Cricket pic.twitter.com/SJap7eAzIC
Weather forecast: It will rain fours and sixes... ⚡⛈ 𝙥𝙤𝙬𝙚𝙧 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙎𝙞𝙢𝙧𝙖𝙣 𝙎𝙝𝙖𝙞𝙠𝙝 𝙞𝙨 𝙣𝙤𝙬 𝙖 𝙂𝙞𝙖𝙣𝙩! 🧡#GujaratGiants #BringItOn #Adani #WPL2025 #TATAWPLAuction #TATAWPL pic.twitter.com/4pT7svai0l
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 15, 2024
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 16 साल की बच्ची को बनाया करोड़पति, जानें धोनी वाली क्या है खूबी